31 मार्च 2024 को सहसपुर निवासी एक महिला द्वारा लिखित तहरीर दी कि उनकी नाबालिक पुत्री उम्र 15 वर्ष को लगभग डेढ साल से शाबिर मलिक पुत्र कामिल मलिक निवासी केदारावाला थाना सहसपुर देहरादून द्वारा पीछा कर परेशान किया जा रहा है।
यह भी पढ़े :-दून पुलिस ने नाबालिक बालिका का अपरहण करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अभियुक्त द्वारा पिछले साल अप्रैल में उनकी पुत्री को डरा धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया था तथा इस संबंध में किसी को बताने पर वादिनी के साथ भी गलत काम करने की उसे धमकी दी थी, जिस कारण उनकी पुत्री काफी डर गयी थी और उक्त घटना के संबंध में उसने किसी को नहीं बताया। पर अब अभियुक्त द्वारा उसे ज्यादा परेशान करने पर उनकी पुत्री द्वारा सारी बाते घरवालों को बतायी गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0स0 101/24 धारा 376(3) भादवि व 5/6 पोक्सो अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर संभावित स्थानों को रवाना की गई। टीम द्वारा आज दिनांक 01.04.24 लाघा रोड शीतला नदी के पुल के पास से अभियोग में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।