मध्य दिल्ली के करोलबाग से एक बड़ी खबर सामने आई हैं की सिर्फ एक रोटी के ऊपर एक बदमाश ने एक रिक्शा चालक को चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त भिंड, मध्यप्रदेश निवासी मुन्ना 40 वर्षिय के रूप में हुई है। पुलिस ने इस हत्या के केस को महज 6 घंटे के अंदर ही सुलझा दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसकी पहचान फ़िरोज़ खान उर्फ मन्नू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी ने आरोपी के पास से निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हुए चाकू को बरामद किया है।
पुलिस को मंगलवार रात करीबन 10:00 बजे सूचना मिली कि बीडनपुरा गली नंबर 35 में एक आदमी बेहोश पड़ा है। टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायल को पुलिस के आने से पहले ही घायल को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची तो जानकारी मिली कि पेट में चाकू लगने से युवक की मौत हो चुकी है। अस्पताल में मिले चश्मदीद लाखन ने बताया कि उसका दोस्त मुन्ना था। लाखन और मुन्ना दोनों रिक्शा चलाते थे और रात को दिन दोनों पटरी पर सो जाते थे।
यह भी पढ़े – विंडीज के विरुद्ध जीत दर्ज करने के बाद कप्तान धवन ने कह दी यह बड़ी बात।
मंगलवार रात को दोनों ढाबे से खाना लेकर अपने ठिकाने पर पहुंचे और खाना खाने लगे तो अचानक वहाँ पर एक नशे की हालत में धुत युवक पहुंचा और उसने मुन्ना से रोटी मांगी और मुन्ना ने अपने खाने में से एक रोटी उसे दे भी दी, लेकिन फिर भी वह एक रोटी और मांगने लगा मुन्ना के मना करने पर वो अचानक आगबबूला हो गया और उसने मुन्ना की चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी और अभी आगे की करवाई की जा रही है।