Demo

आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बताया जा रहा है कि Ambala में Haridwar से पैदल गंगाजल लेकर जा रहे 2 कांवड़ियों को Delhi-Chandigarh National Highway स्थित Jandli Bridge के पास तेज रफ्तार कैंटर ने अपनी चपेट में ले लिया। खबर के मुताबिक कहां जा रहा है कि हादसा शुक्रवार अलसुबह 3 बजे के करीब हुआ। जिसके बाद तुरंत गंभीर रूप से घायलों को राहगीर Ambala शहर Trauma Center लेकर पहुंचे।

आपको बता दे की Doctors ने First Aid के बाद भी हालत में सुधार न आने पर दोनों को Chandigarh PGI रेफर कर दिया, जहां लुधियाना के मुल्लापुर निवासी संदीप की मौत हो गई, जबकि सुरेश उपचाराधीन है। वही, पड़ाव पुलिस ने सूचना मिलते ही कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा और प्रभावित हुए यातायात को भी दुरुस्त करवाया। Padav police station in-charge Satish Kumar ने बताया कि हादसे में संदीप की मौत तो सुरेश घायल है। Investigating Officer PGI रवाना हो गए है और घायल के बयान दर्ज करने के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा।

Share.
Leave A Reply