Demo

बड़ी खबर अयोध्या जंक्शन में बुधवार को मनकापुर से अयोध्या आने वाली पैसेंजर ट्रेन में जीआरपी पुलिस को एक महिला हेड कांस्टेबल बेहोश हालत में मिली।महिला सिपाही के कपड़े भी अस्त-व्यस्त नजर आए और शरीर पर कुछ चोट के निशान भी थे जिसके चलते दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है।


बता दें की पुलिस महिला कांस्टेबल को तत्काल इलाज के लिए श्रीराम अस्पताल ले गई थी जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद कांस्टेबल को मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर और फिर केजीएमयू के ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया।जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ जन सेवक पर जानलेवा हमला करने का केस दर्ज कर दिया है और मामले में जांच भी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े -*सरकारी स्कूलों में छात्रों से करवाया जा रहा था शौचालय साफ, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, जानिए क्या बोली प्रधानाध्यापिका*


जीआरपी के अधिकारी घटना के हर पहलु पर जांच कर रहे हैं।एसएसपी जीआरपी पूजा यादव ने बताया की महिला कांस्टेबल जनपद सुल्तानपुर में मेला ड्यूटी में तैनात थी ।शायद ट्रेन में बैठने के बाद उन्हें नींद आ गई जिस कारण वो अयोध्या स्टेशन नहीं उतर पाई और मनकापुर स्टेशन पहुँच गई।वापसी में इसी ट्रेन से अयोध्या आ रही थी लेकिन इसी बीच वह हादसे का शिकार हो गई।बुधवार को करीब 3.40बजे उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया।लखनऊ के ट्रामा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है।

Share.
Leave A Reply