Doon Prime News
crime uttarakhand

दून पुलिस ने 08 घंटे के भीतर डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी और वाहन चोरी की विभिन्न घटनाओं का पर्दाफाश किया।

थाना डोईवाला पर श्री शेरा पुत्र श्री भूदेव सिंह निवासी- केशवपुरी बस्ती डोईवाला देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 15-03-24 की रात्रि मे केशवपुरी मेला ग्राउण्ड से वादी की लैन्टर लिफ्टर मशीन के 6 चैनल अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिये गये है । प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला मु0अ0सं0-90/2024 धारा- 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़े :-हरक सिंह रावत भी पार्टी छोड़ने के मूड में!, बहु के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद दिया ये बयान, चर्चाएं तेज

घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई तथा दिनांक 16.03.2024 को फ्लाई ओवर लच्छीवाला, डोईवाला पर आकस्मिक रूप से संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग के दौरान वाहन संख्या: यू0के0-07-सीबी-1408 टाटा-407 को रोककर चैक करने पर उक्त चोरी से सम्बन्धित 06 लोहे के लिफ्टर चैनल बरामद होने पर मौके से 02 अभियुक्तों (1) सागर सिंह (2) दीपक को गिरफ्तार किया गया तथा घटना मे प्रयुक्त वाहन: यू0के0-07- सीबी-1408 टाटा-407 को मुकदमा उपरोक्त मे सीज किया गया। _

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*

_(1) सागर सिंह पुत्र रविन्द्र सिह निवासी केशवपुरी बस्ती, थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र- 23 वर्ष

(2) दीपक पुत्र हृदयराम निवासी केशवपुरी बस्ती, थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र- 36 वर्ष_

*बरामदगी विवरण*_

01- लोहे के लिफ्टर चैनल -06 अदद

02- वाहन संख्या: यू0के0-07- सीबी-1408 टाटा-407 *

(चोरी मे प्रयुक्त वाहन)*      

_*पुलिस टीम:-*

_01-उ0नि0 देवेश खुगसाल

02-हे0का0 प्रवीण सिन्धु

Related posts

Uttarakhand :इस वर्ष भी नहीं मिल पाएगा बीएच सीरीज का लाभ,शासन और परिवहन विभाग के बीच लटका है प्रस्ताव

doonprimenews

यहाँ बाल बाल होने से बचा एक बड़ा हादसा, 28 तीर्थं यात्रियों की बची जान, गाड़ी के हो गए थे ब्रेक फेल।

doonprimenews

Uttarakhand में यहां हुआ भीषण सड़क हादसा, बिथ्यांणी में योगी जी के प्रोग्राम में पहुंच रहे लोगो ने बदला रूट।

doonprimenews

Leave a Comment