Demo

आज की बहुत बड़ी खबर आ रही सामने. बता दे की Instagram पर दोस्ती के बाद धोखे से Amritsar के एक होटल में ले जाकर 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत आने के बाद Thana Bhadson Police ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि आरोपी की पहचान दविंदर सिंह निवासी फतेहगढ़ साहिब के रूप में हुई है। कहां जा रहा है कि 17 साल की पीड़ित छात्रा ने शिकायत दी है कि करीब दो महीने पहले Instagram पर उसकी आरोपी दविंदर सिंह से दोस्ती हुई थी। इसी बीच आरोपी ने उसको घूमने अपने शहर बुलाया। इस पर छात्रा अपनी एक सहेली के साथ आरोपी के पास फतेहगढ़ साहिब चली गई।

दरअसल, जिसके कुछ देर के बाद आरोपी ने सहेली को वापस भेज दिया और अपने एक दोस्त व नाबालिग के साथ अमृतसर चले गए। वहां आरोपी उसे किसी होटल में ले गया और दुष्कर्म किया। इस मामले में पहले छात्रा की शिकायत पर Fatehgarh Sahib में Zero FIR दर्ज की गई और अब Thana Bhadson में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share.
Leave A Reply