आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बताया जा रहा है कि Narnaul में Raghunathpura ने आपसी कहासुनी के चलते पति ने अपनी पत्नी की कृषि यंत्र से वार कर हत्या कर दी। बता दे की हत्या को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। दोनों की शादी 2 माह पहले हुई थी। दोनों पति-पत्नी अपने किसी रिश्तेदर के यहां Raghunathpura में आये हुए थे।
बता दे की Uttar Pradesh के बरेली निवासी खुशी की शादी दो माह पहले Rajashthan के Jhunjhunu के नावता निवासी संदीप के साथ हुई थी। संदीप 2 दिन पहले ही अपनी पत्नी ख़ुशी के साथ अपनी बहन की Sasural Raghunathpura में आया हुआ था। शनिवार सुबह लगभग 10 बजे संदीप और ख़ुशी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और उसने घर में रखे जुताई करने वाले कृषि यंत्र को से पत्नी के सर पर दे मारा, जिससे ख़ुशी की मौके पर मौत हो गई। घटने को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लें किया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।