Demo

देश में Voter ID का इस्तेमाल Vote देने के लिए अनिवार्य रूप से किया जाता है। आपको तो पता ही है की Voter ID का इस्तेमाल पहचान दर्शाने के लिए किया जाता है। साथ ही वहीं Voter ID के अलावा भी देश में Aadhaar Card का इस्तेमाल पहचान दर्शाने के लिए किया जाता है। देश में कई सेवाओं और सुविधाओं के साथ Aadhaar Card Link किया गया है। वहीं जिसके बाद अब Aadhaar Card को Voter ID से लिंक करने को लेकर भी अभियान शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य यह है कि Voter ID के अगर कोई डुप्लीकेट बने हुए हैं तो उन्हें खत्म किया जा सके।

बता दे की मतदाता Voter ID को Aadhaar Card से जोड़ने के लिए Election Commission of India द्वारा एक विशेष अभियान शुरू किया गया। लोगों को अपने Aadhaar number को मतदाता सूची से जोड़ने और डुप्लीकेट प्रविष्टियों को हटाने के लिए 6बी नामक एक नया फॉर्म जारी किया गया है।

Election Commission की पहल

साथ ही वही Election Commission के मुताबिक बताया गया की, इस पहल से ऐसे उदाहरणों की पहचान करने में मदद मिलेगी जब एक ही व्यक्ति का नाम एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में या एक ही निर्वाचन क्षेत्र में एक से अधिक बार रजिस्टर किया गया हो। Lok Sabha ने Election Law (Amendment) विधेयक को मंजूरी दी थी, जिससे आधार और मतदाता पहचान पत्र को जोड़ा जा सके।

देखिये कैसे करें लिंक

– राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के आधिकारिक पोर्टल NVSP.in पर जाएं.
– अपने NVSP खाते में लॉग इन करें. 
– साइन इन करने के बाद, “Search in Electoral Roll” पर जाएं.
– वोटर आईडी खोजने के लिए अपना व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें. 
– अपना आधार विवरण भरें.
– अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी सत्यापन के साथ पहचान को प्रमाणित करें.
– आपका आधार आपके वोटर आईडी से लिंक होने के बाद आपको एक पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा.

यह भी पढ़े- सशक्त उत्तराखंड का सपना हो रहा साकार, राज्य की अर्थव्यवस्था में हो रहा सुधार, कोरोनाकाल के बाद 7%हुई विकास दर

इस तरीके से भी कर सकते हैं लिंक

– Google Play Store और Apple App Store से Voter Helpline App डाउनलोड करें.
– ऐप खोलकर उसमें ‘वोटर रजिस्ट्रेशन’ पर टैप करें.
– इलेक्टोरल ऑथेंटिकेशन फॉर्म (फॉर्म 6B) पर क्लिक करें और खोलें.
– ‘लेट्स स्टार्ट’ पर क्लिक करें.
– आधार कार्ड से जुड़ा अपना आधिकारिक मोबाइल नंबर दर्ज करें और सेंड ओटीपी पर टैप करें.
– आपको प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और ‘‘Verify’ पर क्लिक करें.
– Yes I Have Voter ID पर क्लिक करें और फिर ‘Next’ पर क्लिक करें.
– अपना वोटर आईडी नंबर (EPIC) दर्ज करें, अपना राज्य चुनें और ‘Fetch Details’ पर क्लिक करें.
– ‘Proceed’ पर क्लिक करें.
– आधार संख्या, पंजीकृत मोबाइल नंबर और अपने प्रमाणीकरण के स्थान को भरें और ‘Done’ पर क्लिक करें.
– फॉर्म 6बी प्रीव्यू पेज खुलेगा. अपने विवरण की दोबारा जांच करें और अपने फॉर्म 6बी को अंतिम रूप से जमा करने के लिए ‘Confirm’ पर क्लिक करें.

Share.
Leave A Reply