Demo

Ration Card Latest News: अगर आपके पास भी Ration Card है और आप Government ration scheme का लाभ ले रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। बता दे की Public distribution system के तहत म‍िलने वाले राशन के न‍ियमों में सरकार की ओर से बदलाव क‍िया गया है। साथ ही वही अब लाभार्थ‍ियों को राशन लेने के ल‍िए एक बार नहीं बल्कि दो बार अंगूठा लगाना पड़ेगा। यह बदलाव Madhya Pradesh Government की तरफ से क‍िया गया है।

इस महीने से बदल गई व्यवस्था

आपको बता दें Central और Madhya Pradesh government की ओर से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले प्रत्‍येक व्यक्ति को 5-5 किलो अनाज द‍िया जाता है। ऐसे में लाभार्थी को Central और State government के नाम से दो बार अंगूठा लगाना पड़ेगा। फ‍िलहाल Public Distribution System Center पर लाभार्थी को एक बार अंगूठा लगाने पर राशन मिल जाता है। लेक‍िन अक्‍टूबर महीने से यह व्यवस्था बदल जाएगी।

अब इतनी बार लगाना पड़ेगा अंगूठा

अब लाभार्थ‍ियों को Central और State government की तरफ से मिलने वाले राशन के लिए अलग-अलग दो बार अंगूठा लगाना पड़ेगा। Madhya Pradesh Government की तरफ से बनाए गए इस न‍ियम को राज्‍य के हर ज‍िले में लागू क‍िया गया है। इस प्रावधान के बाद राशन व‍ितरण में दुकान संचालक को पहले के मुकाबले ज्‍यादा समय लगेगा। साथ ही लाभार्थी को भी पहले के मुकाबले राशन लेने में ज्‍यादा समय लगेगा।

यह भी पढ़े- 650में से 320परिवारों को मिली कश्मीर की नागरिकता अब कर सकेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग,हर किसी के चेहरे में दिखा संतुष्टि का भाव

आपको बता दें Madhya Pradesh में State government की ओर से लाभार्थ‍ियों को 5 किलो अनाज द‍िया जाता है। इसके अलावा Prime Minister Garib Kalyan Yojana के तहत भी लाभार्थ‍ियों को 5 किलो राशन द‍िया जाता है। दोनों राशन का वितरण कंट्रोल की दुकान से किया जाता है। अब तक लाभार्थ‍ियों को एक बार अंगूठा लगाने पर राशन म‍िल जाया करता था। लेक‍िन अब दोनों राशन लेने के ल‍िए दो बार अंगूठा लगाना पड़ेगा।

Share.
Leave A Reply