IDBI Bank के Privatization पर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. Bank के Privatization के लिए शुरआती बोलियां दाखिल करने की लिमिट एक महीने बढ़ाई जा सकती है. अभी यह तारीख 16 December है. एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि Letter of Intent या शुरुआती बोली दाखिल करने की फिलहाल अंतिम तारीख 16 December है, इसे जनवरी तक बढ़ाए जाने की उम्मीद है. लेनदेन सलाहकारों को Time limit बढ़ाने को लेकर कुछ रिक्वेस्ट मिली हैं.
आपको बता दें Government और LIC, IDBI Bank में मौजूद अपने 60.72 % शेयर को बेचना चाहते हैं. अधिकारी ने बताया कि foreign investment bank नए साल की छुट्टी के कारण काम नहीं करेंगे, इसी को ध्यान में रखते हुए time limit को आगे बढ़ाए जाने का विचार चल रहा है. उन्होंने बताया, ‘बोली दाखिल करने की समयसीमा जनवरी महीने की शुरुआत की किसी तारीख तक बढ़ाई जाएगी.’
सरकार ने IDBI Bank में 60.72 % हिस्सेदारी बेचकर बैंक का निजीकरण करने के लिए 7 October को बोलियां आमंत्रित की थीं. Government LIC के साथ मिलकर बैंक में यह हिस्सेदारी बेचेगी. इसके लिए बोलियां जमा करने या अभिरुचि पत्र (LOI) जमा करने की अंतिम तिथि 16 December, 2022 तय की गई थी. सरकार Banking Systme में बदलाव के लिए तेजी से Privatisation की तरफ फोकस कर रही है. इस कड़ी में सबसे पहले IDBI Bank का प्राइवेटाइजेशन होगा.
आपको बता दें फिलहाल IDBI Bank में 45.48 % सरकार की और 49.24 % सरकार की हिस्सेदारी है. यदि सरकार इसमें से 60 % हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी देती है तो बैंक का मालिकाना हक विदेशी कंपनियों के हाथों चला जाएगा.