नई दिल्ली: आज का Gold, Silver Rate Update,  MCX पर सोने के वायदा में सोमवार को एक बेहद सीमित किये गए दायरे में कारोबार हुआ है सोना का रेट 130 रुपये की छोटी सी रेंज में  बिका है|अंत में सोना का रेट करीब 100 रुपये की कमजोरी के साथ बंद हुआ है ।आज भी सोने के रेट की शुरुआत कम हुई है. हालांकि  इसके भाव 47350 रुपये के ऊपर बने हुआ हैं.

इस हफ्ते  से होगा सोना स्टार्ट (6 सितंबर-10 सितंबर)

दिन  –  सोना (MCX अक्टूबर वायदा)सोमवार को हुआ सोने का रेट इतना-  47425/10 ग्रामआज मंगलवार  को हुआ रेट –  इतना  47120/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)

बीते हफ्ते  हुआ सोने का रेट (30 अगस्त-3 सितंबर)

दिन     – सोना (MCX अक्टूबर वायदा)सोमवार  को इतना     -47164/10 ग्राममंगलवार  को इतना  -47120/10 ग्रामबुधवार   को इतना   -47068/10 ग्रामगुरुवार   को इतना  – 46991/10 ग्रामशुक्रवार   को इतना  – 47524/10 ग्राम

अगर हम दो हफ्ते पहले की बात करे जो दो हफ्ते पहले सोने का रेट था (23-27 अगस्त) और इतनी तारिक को 

दिन था –  सोना (MCX अक्टूबर वायदा)सोमवार      –  47584/10 ग्राममंगलवार    –   47612/10 ग्रामबुधवार        – 47179/10 ग्रामगुरुवार        – 47237/10 ग्रामशुक्रवार      -47538/10 ग्राम

सोने  का  बढ़ता हुआ रेट  करीब 8900 रुपये हुआ सस्ता क्युकी पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर किया था निवेश।, पिछले साल अगस्त 2020 में  MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये    का भाव बड़े अस्तर पर पहुंच गया था. अब सोना अक्टूबर वायदा MCX पर 47300 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8900 रुपये  मिल सकता है  सोना सस्ता ।

MCX पर चांदी  का रेट कितना ।

अगर हम अब चांदी की बात करे तो चांदी का रेट दिसंबर  में शुक्रवार को मामूली सी बढ़त पर हुआ बंद। इंट्राडे में चांदी  का रेट 65513 ऊपर पहुँचा तो 65064 तक  गिरा भी लेकिन एक बार भी 65,000  रेट  से नीचे नहीं हुआ कम लेकिन आज इसमें करीब 200 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ हो रहा है  कारोबार, चांदी दिसंबर वायदा 65100 के करीब ट्रेड कर रहा है| 

यह भी पढ़े-सुप्रीम कोर्ट से नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी को बड़ी राहत ,जाने क्या है पूरा मामला 

और इस हफ्ते  की चांदी की बढ़त और गिरावट की बात करे तो ।

 दिन   – चांदी (MCX दिसंबर वायदा)सोमवार     –  65292/किलोमंगलवार  –   65100/किलो (ट्रेडिंग जारी

चांदी के बढ़ते हुए रेट से 14800 रुपएचांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 14800 रुपये सस्ती है. आज चांदी का  रेट दिसंबर में  65100 रुपये प्रति किलो पर है.

अगर सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के रेट की बात करे तो। सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना  हुआ । सोना 47573 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका जबकि शुक्रवार को सोने का  रेट 47208 रुपये  था . इसी तरह चांदी भी सोमवार को सर्राफा बाजार में 64957 रुपये पर बिकी, जबकि शुक्रवार को रेट 63475 रुपये प्रति किलो था।

Leave A Reply