Rozgar Mela 2023 : देहरादून में रोजगार मेले का शुभारंभ कर दिया गया है. इस मेले में 70,000 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे. मेले का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, टिहरी सांसद माला राज लक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने किया.
मेले में विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी के अवसर उपलब्ध हैं. इसमें बैंकिंग, बीमा, आईटी, इंजीनियरिंग, चिकित्सा और शिक्षा आदि क्षेत्र शामिल हैं. अभ्यर्थी मेले में जाकर अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी के अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं.
रोजगार मेले ( Rozgar Mela 2023 ) का आयोजन उत्तराखंड सरकार द्वारा किया जा रहा है. सरकार का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है. सरकार का मानना है कि रोजगार मेले युवाओं को अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी के अवसर खोजने में मदद करेंगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi, says "Today, India is one of those countries where the banking sector is considered to be the strongest but this was not the situation 9 years ago… Our banking sector has seen massive destruction during the previous govt. Today, we are… pic.twitter.com/jctFweJSPk
— ANI (@ANI) July 22, 2023
यह भी पढ़े – गैंगस्टर गोल्डी बराड़ व लॉरेंस विश्नोई के नाम से मांगी 01 करोड़ की फिरौती , पढ़िए पूरी खबर
पीएम बोले Rozgar Mela 2023 – देश का नाम रोशन कीजिए
नियुक्ति पत्र बांटने के कार्यक्रम में पीएम ने अपने संबोधन में कहा- आज देश के लिए ऐतिहासिक दिन है। युवाओं को सरकारी नौकरी में आना बहुत बडा अवसर है। आपको देश का नाम रोशन करके दिखाना है। आपलोग पूरी ईमानदारी से कम कीजिए, लोगों के हिट में काम कीजिए, जनता ईश्वर का रूप होती है। उनके लिए प्रणाली को सुगम बनाइए। आगे उन्होंने यह भी कहा कि भारत 9 सालों में 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है और बहुत ही जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है।
कब-कब लगा रोजगार मेला
बता दें कि, सरकार से विपक्षी पार्टियां बेरोजगारी पर खूब सवाल उठाती है, यह सवाल उठाना सही भी है। इसी को टैकल करने के लिए सरकार ने पिछले साल 22 अक्टूबर को देश के युवाओं को 2023 के अंत तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के लक्ष्य से रोजगार मेले का पहला चरण शुरू किया था। इसी कड़ी में वे अभी तक 432000 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर दे चुके हैं।
पहला रोजगार मेला: 22 अक्टूबर 2022- इसमें 75 हजार से ज्यादा लोगों को जॉइनिंग लेटर मिले।
दूसरा रोजगार मेला: 22 नवंबर 2022- इसमें 71 हजार से ज्यादा जॉइनिंग लेटर बांटे गए।
तीसरा रोजगार मेला: 20 जनवरी 2023- इस रोजगार मेले में 71 हजार से ज्यादा जॉइनिंग लेटर दिए गए थे।
चौथा रोजगार मेला: 13 अप्रैल 2023- 71 हजार से ज्यादा लोगों को जॉइनिंग लेटर दिए गए थे।
पांचवां रोजगार मेला: 16 मई 2023- 70 हजार से ज्यादा लोगों को जॉइनिंग लेटर दिए गए थे।
छठा रोजगार मेला – 13 जून 2023 – 70 हजार से ज्यादा लोगों में नियुक्ति पत्र बांटे गए।