Demo

उत्तरकाशी से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। बड़कोट तहसील क्षेत्र के मोल्डा खांसी मोटर मार्ग पर देर रात एक वाहन हादसे का शिकार हो गया। हादसे में ड्राइवर समेत सात लोग घायल हो गए।

अनियंत्रित होकर पलटा वाहन

हादसा देर रात करीब 11 बजे का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को पुलिस ग्रामीणों की मदद से बड़कोट सीएचसी लेकर पहुंची। एक की हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़े : पति के जाने के बाद महिला ने जिसपर किया विश्वास, उसने आठ वर्षीय बेटी को बनाया हवस का शिकार, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

एक व्यक्ति की हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक हादसे को लेकर एसएचओ संतोष कुंवर ने बताया कि घटना करीब रात 11 बजे की है। सीएचसी के प्रभारी डॉ अंगद ने बताया कि खांसी गांव के एक गंभीर घायल को रेफर किया गया है। जबकि छह लोगों का उपचार बड़कोट में ही चल रहा है। सभी घायल मोल्डा व खांसी के निवासी बताये जा रहे हैं।

Share.
Leave A Reply