Demo

उत्तराखंड में बिजली उपभोक्‍ताओं को एक बार फिर झटका लग सकता है। बिजली के दामों में आठ से 11 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। यूपीसीएल ने उत्तराखंड नियामक आयोग को बिजली के दामों में 23 से 27 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा था।

उत्तराखंड में महंगी होगी बिजली

नियामक आयोग ने जनसुनवाई करने के बाद उपभोक्ताओं की जरूरत के हिसाब से बिजली के दामों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। बता दें इस साल यूपीसीएल ने बिजली खरीद पर सालाना 1281 करोड़ का हवाला देते हुए मांग की थी कि बिजली की दरों में 23-27 फीसदी की बढ़ोतरी की जाए।

यह भी पढ़े: सेलाकुई में रेस्टोरेंट में गैस पाइप फटने से लगी आग सही समय पर पुलिस ने पहुंच कर बचाई लोगों की जान।

11 प्रतिशत तक बिजली महंगी होने की संभावना

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने इस याचिका पर प्रदेशभर में जनसुनवाई, सभी हितधारकों से बातचीत करने के बाद बिजली की नई दरों को अंतिम रूप देने की शुरुआत कर दी है। बता दें इस सप्ताह के अंत या अगले हफ्ते की शुरुआत में उत्तराखंड में बिजली महंगी हो सकती है। इस बारी बिजली की बढ़ोतरी 11 प्रतिशत तक होने की संभावना है।

Share.
Leave A Reply