इस वक़्त की बड़ी खबर देहरादून -ऋषिकेश के बीच स्थित रानीपोखरी से आ रही है। जी हाँ आपको बता दें की पिछले वर्ष भारी बारिश के चलते जाखन नदी में पानी के तेज प्रवाह के कारण यहाँ 50वर्षों पुराना पुल टूट गया था। जिसके बाद कुछ दिनों तक देहरादून जाने वाले वाहनों को नेपाली फार्म से भेजा जा रहा था।वही कुछ समय के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए अस्थायी सड़क का निर्माण किया गया था। लेकिन कल रात से हो रही लगातार भारी बारिश के चलते जाखन नदी में आए पानी के कारण अस्थायी सड़क भी बह गई है।
निर्माणाधीन पुल के ऊपर से सुचारु किया गया वाहनों का आवागमन
आपको बता दें की अभी जाखन नदी में बन रहे नए पुल का निर्माण कार्य चल ही रहा था की अस्थायी सड़क बहने के चलते अब वाहनों का आवागमन निर्माणाधीन पुल के ऊपर से कर दिया गया है।
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में भी हुआ जलभराव
दूसरी ओर जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए जा रही सड़क पर भी भारी बारिश के चलते जलभराव हो गया है। वहीं भारी बारिश के चलते डोईवाला में सॉन्ग नदी भी उफान पर है।