Demo

तेज प्रताप यादव ने धक्का मुक्की मामले में FIR दर्ज कराई है. उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी है. कहा कि आधी तस्वीर दिखाकर मुझें बदनाम करने की कोशिश की गई है. पढ़ें पूरी खबर…

बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने धक्का-मुक्की के मामले में FIR दर्ज कराई है. उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी है. उन्होंने कहा कि आधी तस्वीर दिखाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई है.

तेज प्रताप यादव ने ट्वीट किया, “मेरे बारे में गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ गोपालगंज में FIR दर्ज करा दी गई है. आधी तस्वीर दिखाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई है. पूरा वीडियो देखेंगे तो पता चलेगा कि मैं उस युवक को बचा रहा था.”

दरअसल, तेज प्रताप यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें वे एक युवक को धक्का देते हुए नजर आ रहे थे. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी हंगामा हुआ था. तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे उस युवक को बचा रहे थे, जो एक अन्य युवक से मारपीट कर रहा था.

तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे उस युवक से कह रहे थे कि वह मारपीट न करे, लेकिन वह नहीं मान रहा था. इसके बाद उन्होंने उस युवक को धक्का दिया, ताकि वह मारपीट करना बंद करे. उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए आधी तस्वीर दिखाकर वीडियो वायरल किया गया है.

अपने ननिहाल गए थे तेज प्रतापः दरअसल, पिछले दिनों
तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू यादव और मां राबड़ी
देवी के साथ गोपालगंज गए हुए थे. इस दौरान वे सेलार
कला ग्राम के मंदिर में भगवान का दर्शन करने गए थे. इसी
दौरान एक युवक ने शराब के नशे में तेज प्रताप के साथ
धक्का मुक्की की थी. इस दौरान तेज प्रताप की सुरक्षा में
लगे गार्ड ने किसी तरह उक्त युवक को वहां से हटाया, फिर
भी वह मानने के लिए तैयार नहीं था.

Share.
Leave A Reply