Doon Prime News
nation

Edible oil prices : खाने के तेल के दामों में होगी कटौती, सस्ता होगा तेल, सरकार कर रही है ये तैयारी

Edible oil prices : Corona महामारी के चलते दुनिया भर की जनता महंगाई की मार झेल रहे है हर जगह खाने की चीजों से लेकर लगभग सभी के दामों में इजाफा है भारत में पेट्रोल डीजल खाने के तेल के दामों में भी तेजी है ऐसे में आम जनता को केंद्र सरकार राहत देने पर विचार कर रही है सरकार खाने के तेल के दामों में कटौती कर सकती है अगर ऐसा हुआ तो आम जनता के लिए यह बड़ी राहत की बात होगी क्योंकि खाने के तेल के दाम में इस समय काफी इजाफा हो चुका है।

वहीं, सरकार edible oil के इंपोर्ट पर सेस घटाने पर विचार कर रहे हैं इससे कीमत में नरमी आएगी और लोगों को राहत मिलेगी भारत अपनी जरूरत का आधा तेल इंडोनेशिया से आयात करता था इंडोनेशिया ने अचानक से पाम ऑयल और क्रूड ऑयल के निर्यात पर रोक लगा दिया जिसकी वजह से भारत में खलबली मच गई है मांग बढ़ने और सप्लाई घटने की वजह से कीमत में तेजी से उछाल आ रहा है मिंट की रिपोर्ट के अनुसार ministry of consumer affairs edible oil import पर 5 फ़ीसदी का एग्री सेस कम करने की तैयारी चल रही है।

बताया गया है कि इंडोनेशिया के बाद इंडिया सबसे ज्यादा मलेशिया से भी तेल आयात करता है हालांकि मलेशिया पहले ही अपने पुराने ग्राहकों को आपूर्ति करने में अक्षमता दिखा रहा है ऐसे में नए विकल्प की भी तलाश की जा रही है रिपोर्ट के अनुसार भारत इंडोनेशिया के साथ diplomatic बातचीत भी कर रहा है इंडोनेशिया दुनिया का सबसे बड़ा palm.oil एक्सपोर्टर है उसके ताजा फैसले से पूरी दुनिया में हलचल है वहीं, एक रिपोर्ट में बताया गया है कि edible oil crisis को लेकर संबंधित अधिकारियों का कहना है कि अपने देश में खाने के तेल के दूसरे विकल्प भी हैं लेकिन इनकी कीमत चिंता का विषय है किमत कंट्रोल करने के लिए एग्रीकल्चर सेस कट का निर्णय लिया जा सकता है।

यह भी पढ़े – Whatsapp ने ban किए 18 लाख से अधिक इंडियंस के अकाउंट, ये था कारण

आपको बता दें कि भारत इंडोनेशिया से पाम ऑयल का सबसे बड़ा आयात है हर साल यह करीब 9 मिलियन टर्न palm.oil इंडोनेशिया से आयात करता है या भारत की ओवरऑल जरूरत का 40 फ़ीसदी के करीब है फाइनेंस मिनिस्ट्री का कहना है कि ऑल इंपोर्ट पर केवल 5 फ़ीसदी का सेस लगता है अगर इसे भी माफ कर दिया जाता है तो कीमत पर बहुत ज्यादा असर नहीं होगा इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि सरकार अवेयरनेस प्रोग्राम चला सकते हैं जिसमें लोगों से पाम ऑयल की जगह दूसरे तेलों के इस्तेमाल करने की अपील की जा सकती है

Related posts

N Valarmathi: चंद्रयान-3 मिशन में अहम भूमिका निभाने वाली वैज्ञानिक का निधन, शोक में डूबा ISRO

doonprimenews

Big Breaking- सरकारी आईटीआई (Government ITI) के इंस्ट्रक्टर ने जहरीली चीज निगलकर दी अपनी जान, जानिए क्या थी वजह

doonprimenews

देश की 15वीं राष्ट्रपति के तौर पर द्रौपदी मुर्मू ने ली शपथ, जाने क्या कुछ खास कहा देश को सम्बोधित करते हुए

doonprimenews

Leave a Comment