Doon Prime News
entertainment

डायरेक्टर SS rajamouli ने खरीदी नई महंगी कार।

फिल्ममेकर SS rajamouli इन दिनों अपनी फिल्म RRR की सफलता को लेकर चर्चा में बने हुए हैं फिल्म में एक्टर जूनियर एनटीआर और रामचरण लीड रोल में थे जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की।

SS rajamouli ने खरीदी नई कार।
बता दें कि SS rajamouli ने luxury Volvo XC40 कार खरीदी है उनकी तस्वीर भी सामने आई है जिसमें वह कार की चाबी लेते नजर आ रहे हैं रिपोर्ट के अनुसार इस कार की कीमत 44.50 लाख रुपए है आपको बता दें कि यह कार 6 रंगों में उपलब्ध हैं जिनमें से S.S rajamouli ने लाल रंग चुना है Volvo car India ने S.S rajamouli की यह तस्वीर social media पर share करते हुए Volvo car India फैमिली में उनका स्वागत किया और लिखा हम वोल्वो कार इंडिया फैमिली में अग्रणी फिल्म निर्देशक और स्क्रीन राइटर SS rajamouli का स्वागत करते हैं।।

SS rajamouli के पास है यह कार
आपको बता देंगे सबसे महंगे डायरेक्टर के लिस्ट में शामिल SS rajamouli के पास कई और luxury car भी है जिसमें BMW , 7 series land rover range rover आदि कार शामिल हैं इसके अलावा अगर उनकी कमाई की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने फिल्म RRR के लिए 28 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है।

यह भी पढ़े – देहरादून : नाबालिग लड़की के साथ दुराचार, बहला फुसलाकर भगाया फिर बनाए संबंध, आरोपी अब हुआ गिरफ्तार,जानिए पूरी खबर

RRR जैसी बेहतरीन फिल्में
वहीं आपको मालूम हो कि SS rajamouli ने हाल ही में फिल्म RRR को डायरेक्ट किया था यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इसमें दुनिया भर में 1100 करोड़ रुपए की कमाई की इससे पहले फिल्म बाहुबली 2 द कॉन्क्लूज़न रिलीज हुई थी जिसकी वर्ल्ड वाइड कमाई 1000 करोड़ के पार रही थी।

Related posts

‘सुसराल सिमर का’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे लोकप्रिय सीरियल की एक्ट्रेस Vaishali Takkar ने की आत्महत्या

doonprimenews

उर्वशी रौतेला मना रहीं 28वां जन्मदिन, फोटो शेयर कर फैंस को दिया ये खास तोहफा

doonprimenews

फरमानी नाज (Farmani Naaz) ने चोरी किया गाना, Youtube द्वारा हटाया गया ‘हर हर शंभू सॉन्ग’, जानिए क्या है पुरा मामला

doonprimenews

Leave a Comment