Demo

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। इस वक्त कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर चल रही है और उनसे आगे सिर्फ गुजरात टाइटंस की टीम ही है। इस सीजन में कोलकाता की टीम तीन मुकाबले जीत चुकी है और दो मुकाबले हारी है। आज के मुकाबले में कोलकाता की टीम से ताबड़तोड़ ऑलराउंडर बल्लेबाज ने भी डेब्यू किया है।चलिए जानते हैं, कौन है ये बल्लेबाज।

IPL 2022 के 25 के मुकाबले में कोलकाता की टीम ने अपनी टीम से 2 खिलाड़ियों को पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी पहनाई है, इसमें एक खिलाड़ी का नाम एरोन फिंच है, जिन्हें हम सभी जानते हैं और दूसरा खिलाड़ी युवा ऑलराउंडर है, जो भारत के मुंबई से आता है और इस खिलाड़ी का नाम अमन खान है।

ये भी पढ़े : इन तीन खिलाड़ियों को छोड़ना मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी गलती, अब पछता रही होगी मुंबई की टीम

आपको बता दें कि अमन खान मुंबई के ऑलराउंडर बल्लेबाज हैं और उन्होंने 2020-2021 सीजन में डेब्यू किया था और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। अमन खान अभी तक तीन लिस्ट ए के मैच खेल चुके हैं, इसके साथ ही पांच टी-20 मुकाबले भी उन्होंने खेलें है।

Share.
Leave A Reply