IPL 2022 में जहां एक ओर नई टीमें IPL में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, तो वही दूसरी ओर चेन्नई मुंबई जैसी ऑल टाइम फेवरेट टीमों का बुरा हाल हो गया हैं। टीमें लगातार मैच हार रही है और अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। चेन्नई टीम से खेलने वाले दीपक चाहर चोटिल हो गए है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दीपक चाहर की पैर में पहले चोट आई और अब पैर में चोट आने के बाद उनकी कमर में भी चोट की बात सामने आ रही है। आपको बता दें कि इस वक्त दीपक चहर NCA में भी है।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में दीपक चाहर चोटिल हो गए थे। आईपीएल से पहले उन्हें सर्जरी की भी सलाह दी गई थी, लेकिन क्योंकि आईपीएल और वह वर्ल्ड कप सामने थे, तो दीपक चहर ने इससे इनकार कर दिया। आपको बता दें कि CSK की टीम के द्वारा दीपक चहर को खरीदने के लिए एक भारी-भरकम रकम खर्च की गई है, यह रकम करीब 14 करोड़ रुपए है।