IPL 2022 एक बेहतरीन आईपीएल सीजन होता दिखाई दे रहा है। आईपीएल 2022 में लगातार अलग-अलग मुकाबलों में कई रोमांचक पल देखने को मिल रहे हैं, इसमें कई बार फैंस द्वारा क्रिएट किए गए तो कभी खिलाड़ियों द्वारा और ऐसा ही एक मूवमेंट राहुल त्रिपाठी ने भी क्रिएट किया है,वह भी एक शानदार कैच पकड़ के।

आज आईपीएल में गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला चल रहा है। गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो शुभ्मन गिल पर सभी की निगाहें थी, क्योंकि उन्होंने पिछले मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। लेकिन जब शुरुआत में ही शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की 1 गेंद पर शार्ट मारने की कोशिश की और कुछ ही दूरी पर खड़े राहुल त्रिपाठी ने एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ लिया,देखिए वीडियो।

ये भी पढ़े : पता चल गया कौन है ये मिस्ट्री गर्ल, इंस्टाग्राम में शेयर करती है बेहद खूबसूरत तस्वीरें,देखिए फोटोज

आपको बता दें कि जिस वक्त शुभ्मन गिल के द्वारा एक शॉट मारा गया, उस वक्त वह सिर्फ 7 रन पर खेल रहे थे और उन्होंने 9 गेंदों का सामना किया था। भुनेश्वर कुमार के द्वारा शुरुआती ओवर में दिशाहीन गेंदबाजी की गई थी, जिसकी वजह से उन्हें 24 रन भी पड़ गए थे, लेकिन राहुल त्रिपाठी के इस शानदार कैच की बदौलत वह गुजरात को एक शुरुआती झटका देने में कामयाब रखें।

Leave A Reply