IPL 2022 में कल कोलकाता बनाम मुंबई का मुकाबला था। इस मुकाबले में लगातार तीसरी बार मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पढ़ा है। पैट कमिंस ने कल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मैच जीता दिया। लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा भी हुआ जो बहुत कम देखने को मिलता है।
दरअसल कल हुए मुकाबले में अजिंक्य रहाणे को उमेश यादव का गुस्सा झेलना पड़ा। मैच का 13वां ओवर चल रहा था। उमेश यादव गेंबाजी कर रहे थे तभी एक शॉट लेंथ की गेंद को तिलक मारने की कोशिश करते है और ऊंची कैच उछल जाती है जिसे कीपर आसानी से पकड़ सकता था।
लेकिन तभी अजिंक्य रहाणे बीच में कूद जाते है जिस वजह से कीपर पीछे हट जाते है। लेकिन अजिंक्य रहाणे भी इस कैच को मिस कर देते है। फिर क्या था अजिंक्य रहाणे पर उमेश यादव को गुस्सा आ गया और उन्होंने को रिएक्शन दिया वो आप खुद वीडियो में देखिए।
— Peep (@Peep00470121) April 6, 2022
वैसे तो अजिंक्य रहाणे एक अच्छे फील्डर हैं और कोई बेहतरीन कैच पकड़ते हैं। लेकिन कल के मैच में अजिंक्य रहाणे यह गलती बड़ी गलती साबित हो सकती थी क्योंकि उसके बाद तिलक वर्मा ने अच्छी पारी खेली और अगर पैट कमिंस कल के मैच में धुआंधार 14 गेंदों में अर्धशतक ना मारते, तो हो सकता है यह मैच उनके हाथ से छिन सकता था।