Demo

IPL 2022 चल रहा है और इस बार के आईपीएल में सुरेश रैना को किसी भी टीम के द्वारा नहीं लिया गया है, जिस वजह से अब रहना IPL में कॉमेंट्री करते नजर आ रहे हैं। कमेंट्री करते हुए इरफान पठान और सुरेश रैना के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल 1 अप्रैल यानी April fool के दिन प्री मैच शो में इरफान पठान और सुरेश रैना बात चीत कर रहे थे। तभी इरफान पठान के रैना को फूल बनाने का फ़ैसला किया। बातचीत के दौरान इरफान पठान से पंजाब टीम के बारे में पूछा गया और वो जवाब दे रहे होते है, तो तभी सुरेश रैना ने प्रीति जिंटा का जिक्र ला दिया इसपर इरफान ने क्या किया आप खुद वीडियो में देखिए।

विडियो :

विडियो में देखा जा सकता है की जब प्रीती जिंटा का जिक्र आता है, तो इरफान पठान गुस्सा होने का नाटक करते है और सीट पर बैठ जाते है। रैना उनके पास जाकर उन्हें मनाने की कोशिश करते है और उन्हें वापस लाते है।इसको देखकर उस रूम में मौजूद सभी लोग हंसने लगते है।

ये भी पढ़ें-धोनी का ये बल्ला बना सबसे महंगा बल्ला, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Share.
Leave A Reply