Dehradun : दिनांक 05-02-2022 को वादीनी/पीडिता निवासी सेलाकुई उम्र 17 की लिखित तहरीर पर थाना सेलाकुई पर अभि0 गौरव पुत्र बालम सिंह निवासी खैरी सेलाकुई जनपद देहरादून के द्वारा वादीनी के साथ दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध प्राप्त हुई थी जिसमे तत्काल अभि0 गौरव के विरुद्द सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर विवेचना म0उ0नि0 आरती कलूडा के सुपुर्द की गयी थी!
उपरोक्त अभियोग में नामजद /वांछितअभियुक्त गौरव घटना की तिथि से लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा आवश्यक निर्देश प्राप्त हुए जिसमें पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के निकट परीक्षण में थाना सेलाकुई पर दुष्कर्म एवं पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत फरार चल रहे अभियुक्त गौरव उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना सेलाकुई पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया और गठित पुलिस टीम को थाना क्षेत्र में रवाना किया गया!
जिस पर गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 19-02-20 22 को अभियुक्त गौरव उपरोक्त को थाना क्षेत्र सेलाकुई से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है!
यह भी पढ़े :बड़ी खबर : बदल गया है uttrakhand साइबर सेल का नंबर, ये है नया नंबर
नाम व पता अभियुक्त
गौरव पुत्र बालम सिंह निवासी खैरी सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष
पुलिस टीम
1- महिला उपनिरीक्षक कलूड़ा
2- आरक्षित विपिन कुमार
3- आरक्षी राजवीर रमोला थाना सेलाकुई देहरादून