Kangana Ranaut ने हाल ही में Deepika Padukone की फिल्म ‘गहराइयां’ को soft porn बताते हुए troll किया था। उन्होंने आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की promotion strategy पर भी सवाल उठाए। हालांकि कंगना रनौत को घेरते हुए ट्रोल्स उन्हें उनकी पुरानी film के बारे में उन्हें याद दिला रहे हैं। कंगना रनौत आज भले ही अक्सर साड़ी में नजर आती हैं और फिल्मों का चुनाव बहुत सोच समझ कर करती हैं लेकिन एक वक्त वो भी था जब कंगना रनौत पर्दे पर कोई भी limit cross करने में संकोच नहीं करती थीं। उनके पुराने video अब YouTube पर रीसर्फेस हो रहे हैं।
कंगना रनौत ने आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को promote करने के लिए बच्चों को इस्तेमाल करने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बच्चियां बीड़ी पी रही हैं इससे हम क्या message भेज रहे हैं।
Kangana Ranaut ने Deepika Padukone की फिल्म को घेरते हुए कहा कि हम युवाओं को क्या सिखा रहे हैं और इस तरह की फिल्मों को किसी भी तरह से justify नहीं किया जा सकता है। हालांकि social media पर troll उन्हें उन्हीं की पुरानी film के बारे में याद दिला रहे हैं।
बता दें कि कंगना रनौत ने फिल्म रंगून में शाहिद कपूर के साथ intimate scenes किया था जिसमें वह boldness की हदें पार करती दिखाई पड़ी थीं।
फिल्म shoutout at Wadala’ में वह john Ibrahim के साथ एक romantic scenes देती दिखाई पड़ी थीं जिसमें उन्होंने liplock से लेकर intimacy तक काफी कुछ दिखाया गया। ये सीन काफी लंबा था।
फिल्म gangster में kangana ranaut इमरान हाशमी के साथ liplock करती दिखाई पड़ी थीं। ये सीन भी काफी इंटेन्स था और उन दिनों काफी चर्चा में रहा था।
यह भी पढ़े : Breaking news: देहरादून में लोन दिलाने के नाम पर हो रही थी धोखाधड़ी, STF ने किया गिरफ्तार, ऐसे चलता था गिरोह
फिल्म ‘रास्कल्स’ में भी kangana ranaut ने boldness की हदें पार की थीं। कंगना रनौत ने सिर्फ bold scene ही नहीं दिए बल्कि उनके डायलॉग भी काफी फूहड़ थे।
इतना ही नहीं kangana ranaut ने कई बार इतने bold photoshoot करवाए हैं जिन्हें उनके आज के लुक के साथ देखने पर काफी बेमेल लगते हैं। हालांकि तब कंगना रनौत ने इन्हें part of the job बताया था।