Doon Prime News
nation

सतना में सड़क हादसा, परिवार के दो बच्चों सहित 4 की मौत


एमपी: सतना में सड़क हादसा, परिवार के दो बच्चों सहित 4 की मौत

सतना: मध्य प्रदेश  के सतना (Satna) जिले के मैहर थाना क्षेत्र में जीतनगर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार सवार को टक्कर‌ मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत  हो गई, जबकि घायल बेटे ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया.घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

स्थानीय लोगों की मदद से घायल मासूम को उपचार के लिए मैहर अस्पताल भिजवाया. मृतकों के शव को कार से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवाया गया है. बता दें, हादसे के वक्त कार में माता-पिता और दो मासूम मौजूद थे. अब परिवार के नाम पर हादसे के चंद घंटे पहले खींची गई एक तस्वीर है, जिसमें चारों एक फ्रेम में दिख रहे हैं.जानकारी के मुताबिक कार और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर  हुई.

यह भी पढ़े-  टमाटर का भाव सुन छूट रहे लोगों के पसीने, अन्य सब्जियां भी पहुंच से हुई दूर

कार में सवार मृतकों के नाम पति सत्यम उपाध्याय उम्र 40 वर्ष, पत्नी मेनिका उपाध्याय उम्र 35 वर्ष, बेटी इशानी उपाध्याय उम्र 10 वर्ष है, जबकि गंभीर रूप से घायल स्नेह उपाध्याय उम्र 8 वर्ष है, हादसा रात्रि करीब 11:00 बजे का बताया जा रहा है, मृतक सत्यम उपाध्याय मोबाइल दुकान चलाता था. इस हादसे में घायल मासूम को सतना जिला अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन 3 घंटे बीत जाने के बाद भी मासूम का इलाज शुरू नहीं हो सका क्योंकि उस समय जिला अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. मैहर से सटा हुआ करीब 5 किलोमीटर में जीतनगर है, जहां निर्माण एजेंसी TBCL द्वारा सड़कों के किनारे कोई भी पट्टी नहीं बनाई गई है, जिसकी वजह से आये दिन लोग इस रोड पर हादसे का शिकार होते रहते हैं.

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Related posts

अग्निपथ योजना के तहत जाति व धर्म प्रमाण पत्र मांगे जाने पर आप व जदयू नेताओं ने उठाए सवाल, सेना के अधिकारियों ने दिया कुछ ऐसा जवाब

doonprimenews

Ashneer Grover ने अपने शौक पूरे करने के लिए कंपनी के पैसे का किया दुरुपयोग किया।

doonprimenews

6साल लगातार देती रही UPSC परीक्षा नहीं मानी हार, सातवीं बार में की 340रैंक हासिल, जब बनी IAS तो माँ को हुआ कैंसर, ऐसी है IAS अधिकारी की कहानी

doonprimenews

Leave a Comment