Demo


भोपाल में प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. यह हंगामा उस वक्त हुआ, जब कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री निवास की ओर आगे बढ़ रहे थे. तभी प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां चटकानी शुरू कर दी.

यह भी पढ़े –  काशीपुर: दुकान में लगी भीषण आग, 80 लाख रुपए का माल जलकर राख

दरअसल, ये कार्यकर्ता महंगाई और नई शिक्षा नीति के विरोध में भारी संख्या में भोपाल में एकत्रित हुए थे. बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता इसके बाद मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए निकले. प्रदर्शन करते हुए जैसे कार्यकर्ता आगे बढ़े, वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने NSUI के कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की. जब वे नहीं रुके और धक्का मारते हुए आगे निकले, तब पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया.

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Share.
Leave A Reply