चंदौली : चंदौली के जफरपुर गांव के पास बुधवार को मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने की वजह से इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों का रूट बाधित हो गया. पैसेंजर ट्रेनों की सेवाएं बाधित होने से ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जा रहा है. घटना सुबह करीब 6.40 बजे हुई.
बताया जा रहा है कि इलाहाबाद से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की ओर आ रही थी. इस बारे में ईसीआर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रूट पर आ रही ट्रेनों को या तो डायवर्ट कर दिया गया है या फिर वह व्यास नगर के रास्ते दीन दयाल उपाध्याय नगर (पूर्व में मुगलसराय) पहुंच रही हैं.
यह भी पढ़े – देहरादून: टेकटाइल डिवाइस करेंगा दृष्टिबाधितों की सड़क पार करने में मदद
वहीं ट्रेन डिरेलमेंट की सूचना मिलते ही रेल महकमें में हड़कंप मच गया. आरपीएफ, जीआरपी के अलावा रेलवे के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि इसे रिवर्सिबल करने में शाम या रात तक समय लग सकता है. ऐसे में डाउन लाइन में फंसी ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर उनके गंतव्य तक भेजने की योजना पर भी काम किया जा रहा है
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें,Share this story