Uttar pradesh के muzzafarnagar जिले के भोपा थानाक्षेत्र के एक गांव में 22 वर्षीय युवती से दो युवकों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया और इस घटना को mobile phone में record भी कर लिया। यह जानकारी police ने शनिवार को दी। police के अनुसार PM आवास योजना के तहत घर दिलाने के बहाने योगेश कुमार और बबलू, युवती को खेत में ले गए और वहां पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।
यह भी पढ़े -देहरादून में अपनी सगी मामी से ही वो करता रहा बलात्कार, पुलिस ने कर डाला ऐसे भांजे को गिरफ्तार
police ने बताया कि आरोपियों में से एक ने इस कृत्य का अपने फोन से video भी बना लिया। उन्होंने बताया कि बाद में, योगेश ने बृहस्पतिवार को video delete करने का वादा करके पीड़िता को बुलाया और उसने उसके साथ फिर से कथित रूप से बलात्कार किया । उन्होंने बताया कि योगेश ने video viral नहीं किया और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। SHO rajkumar rana अनुसार, police ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है। SHO ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पीड़िता को medical जांच के लिए भेजा गया है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें,
Share this story