Demo

Facebook में हुआ प्यार ,शादी के बाद सामने आई युवक की खौफनाक सच्चाई

Facebook की दोस्ती छह माह में ही प्यार में बदल गई। lockdown के दौरान प्रेमी युगल ने परिवार के विरुद्ध जाकर शादी कर ली। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चला। उसके कुछ माह बाद युवक की शराब पीने की आदत का खुलासा हुआ। अक्सर युवक अपनी गर्भवती पत्नी से मारपीट करता था। बेटी पैदा होने के बाद उसने प्रताड़ना ज्यादा शुरू कर दी

यह भी पढ़े-पत‍ि ने मारपीट कर मह‍िला को घर से न‍िकाला,बेटियां पैदा होने की सजा SSP ने दिए जांच के आदेश

पूरा मामला 

लालकुर्ती थाना क्षेत्र के बीआई लाइन स्थित सेवानिवृत्त कर्नल की कोठी में महिला काम करती है, उसकी बेटी को कर्नल की पत्नी ने ही पढ़ाया लिखाया। delhi dehradun highway स्थित एक college से MBA करते समय युवती की FACEBOOK पर मुलाकात कंकर खेड़ा निवासी युवक से हो गई। छह माह के भीतर ही दोनों ने प्रेमविवाह कर लिया। उसके बाद युवती ससुराल में रहने लगी। शादी के कुछ समय बाद विवाहिता को पति की शराब पीने की आदत का पता चला। विरोध करने पर पति विवाहिता के साथ मारपीट करता था। दो माह पहले उसने एक बेटी को जन्म दिया। आरोप है कि उसके बाद ससुरालियों ने ज्यादा परेशान करना शुरू कर दिया।

पति व ससुरालियों की प्रताड़ना से परेशान होकर विवाहिता ने लालकुर्ती थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी अतर सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Share.
Leave A Reply