Demo

88 लाख कोरोना की वैक्सीन लगाकर भारत ने 1 दिन में बनाया रिकार्ड पढ़िए पूरी खबर

नई दिल्ली, ‌एजेंसी। भारत कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी क्षमता के साथ जंग लड़ रहा है। केेेेेेन्‍द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि भारत ने एक दिन में 88 लाख कोरोना की वैक्सीन लगाकर रिकार्ड बनाया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 88.13 लाख से अधिक वैक्सीन खुराक दी गई हैं, जो एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 55.47 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा, ‘भारत ने एक दिन में 88 लाख COVID-19 वैक्सीन की खुराक लगाकर सर्वोच्च एकल-दिवसीय रिकॉर्ड हासिल किया है।’

पिछले 24 घंटों में भारत में 25,166 हजार नए मामले सामने आए हैं, जो 154 दिनों में अब तक के सबसे कम मामले हैं। वहीं, कुल सक्रिय मामलों का दर 1.15% है। बता दें कि मार्च 2020 के बाद यह दर से सबसे कम है। भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 3 लाख, 69 हजार, 846 (3,69,846) है, जो 146 दिनों में सबसे कम केसलोड है। यह केंद्र सरकार की महामारी के खिलाफ बनाई गई रणनीति का ही परिणाम है कि लगातार मामले घट रहे हैं। भारत का लक्ष्‍य दिसंबर 2021 तक 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाने का है। अगर कोरोना वैक्‍सीन की यही रफ्तार रही, तो यकीन मानिए यह लक्ष्‍य हासिल कर लिया जाएगा।   

यह भी पढ़े-Digital currency:क्रिप्टोकरेंसी को लेकर जल्द ही केंद्र सरकार उठा सकती है बड़ा कदम जानिए वित्त मंत्री ने किया कहा।

देश में संक्रमण से ठीक हुए लोगों की बात करें तो वर्तमान में रिकवरी दर 97.51% का है।‌ 2 मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। अब तक कोविड-19 संक्रमण से कुल 3 करोड़, 17 लाख, 48 हजार 754 (3,14,48,754) लोग ठीक हुए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 36,830 मरीज ठीक हुए हैं

वर्तमान में साप्ताहिक सकारात्मकता दर (पॉजिटिव रेट) 1.98% का है, जो पिछले 53 दिनों के लिए 3% से कम है। बात दैनिक सकारात्मकता दर करें तो, यह 1.61 फीसद है। देश में कोविड -19 का परीक्षण तेजी से चल रहा है। अब तक कुल 49.66 करोड़ परीक्षण किए गए जा चुके हैं।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Share.
Leave A Reply