उत्तराखंड के लालकुआं में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक अनियंत्रित 16-चक्का ट्रक ने साप्ताहिक हाट बाजार के पास तीन कार, दो ऑटो और आधा दर्जन बाइकों को रौंद दिया। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया, लेकिन सौभाग्य से किसी की जान नहीं गई। ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है।शाम करीब 7:20 बजे, ट्रक संख्या यूपी 25 सीटी – 3575 हल्दूचौड़ से गिट्टी लेकर आ रहा था, जब ओवरब्रिज के पास ढलान में वह नियंत्रण खो बैठा। उस वक्त बाजार में भारी भीड़ थी, जहां बिंदुखत्ता, सेंचुरी पेपर मिल, हल्दूचौड़ सहित आसपास के इलाकों के लोग सब्जी खरीदने आए थे। ट्रक को बेकाबू होता देख राहगीरों में भगदड़ मच गई।
ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी तीन कारों, दो ऑटो और कई बाइकों को कुचलते हुए आगे बढ़ा। घटनास्थल पर एक कार दुकान के अंदर घुस गई और कई बाइकें ट्रक के नीचे फंस गईं, जिससे उसकी रफ्तार थमी। इस हादसे में कुछ लोग मामूली रूप से घायल हो गए, जिनमें बाइक सवार अनिल जोशी और ऑटो सवार ताहिर बेग शामिल हैं। इसके चलते हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक फिरोज खान को हिरासत में लिया और जाम को खुलवाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की भयावहता बताते हुए कहा कि वे मौत को बेहद करीब से गुजरते हुए महसूस कर रहे थे।
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड:भारी बारिश के बाद रुद्रपुर में सड़क पर नजर आया मगरमच्छ, लोगों में दहशत