मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा और जम्मू-कश्मीर में आगामी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी के कारण बुधवार को होने वाली उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक एक बार फिर स्थगित कर दी गई है। मुख्यमंत्री 11 सितंबर को दिल्ली में विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिसके चलते कैबिनेट बैठक को टालना पड़ा। इसके बाद 12 सितंबर को सीएम धामी जम्मू-कश्मीर जाएंगे, जहां वह भाजपा प्रत्याशी सुरजीत सिंह के समर्थन में सांबा बस स्टैंड पर आयोजित रोड शो में हिस्सा लेंगे। इस रोड शो के माध्यम से वह पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री धामी, रोड शो के बाद पार्टी प्रत्याशी के नामांकन प्रक्रिया में भी शामिल होंगे। इसके बाद, वह शाम को दिल्ली वापस लौटेंगे।
यह भी पढ़ें – देहरादून की शिवानी रतूड़ी ने लद्दाख की दो चोटियों पर फहराया तिरंगा, उत्तराखंड से थीं अकेली प्रतिभागी