Demo

देहरादून निवासी शिवानी रतूड़ी ने एक बार फिर पर्वतारोहण के क्षेत्र में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। शिवानी ने लद्दाख की 6400 मीटर ऊंची कांग यात्से-1 और 6250 मीटर ऊंची कांग यात्से-2 चोटियों को फतह कर वहां तिरंगा लहराया। यह साहसिक अभियान इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था, जिसमें देशभर से 10 सदस्यों का चयन किया गया था। इन 10 सदस्यों में से आठ ने सफलता पूर्वक इन चोटियों को फतह किया, और शिवानी उत्तराखंड से इस दल की अकेली सदस्य थीं। शिवानी ने बताया कि 20 अगस्त को उनका दल लद्दाख पहुंचा, जहां 25 अगस्त को कांग यात्से-2 और 30 अगस्त को कांग यात्से-1 को फतह किया गया। इससे पहले, शिवानी ने इसी वर्ष जून में मनाली की 5200 मीटर ऊंची फ्रेंडशिप चोटी पर विजय प्राप्त की थी। शिवानी रतूड़ी, जो रायपुर रोड स्थित सुमनपुरी की निवासी हैं, वर्तमान में एसजीआरआर पब्लिक स्कूल सहस्रधारा रोड में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से ही प्रकृति के प्रति गहरा लगाव रहा है और वह चाहती हैं कि लोग भी पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनें, ताकि भविष्य में हम सभी एक स्वस्थ और स्वच्छ पर्यावरण में जीवन जी सकें।

यह भी पढ़ें – देहरादून में सीबीआई ने एलआईसी के अभियंता को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा, विजिलेंस ने ऊर्जा निगम के अभियंता और एजेंट को किया गिरफ्तारI

Share.
Leave A Reply