मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश में शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग और तस्करी के मामलों पर सख्त कार्रवाई करते हुए, आबकारी विभाग ने 130 से अधिक दुकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान 58 से अधिक दुकानों का चालान किया गया और कुल 22.47 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया।देहरादून में शराब तस्करी के दो मामलों में आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
देर रात तक चले इस अभियान में देहरादून में 18 लीटर कच्ची शराब और 111 लीटर अवैध शराब भी बरामद की गई। प्रदेश सरकार को लंबे समय से शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग और तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रशासन और आबकारी विभाग को तत्काल सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे।
इस विशेष अभियान के तहत देहरादून, चंपावत, अल्मोड़ा, नैनीताल, हरिद्वार, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, और ऊधमसिंह नगर जिलों में शराब दुकानों पर छापेमारी की गई। इनमें से कई दुकानों में ओवर रेटिंग और स्टॉक रजिस्टर में अनियमितता पाई गई, जिसके आधार पर जुर्माने की राशि निर्धारित की गई।साथ ही, बीते सोमवार को रुद्रपुर और हरिद्वार से क्रमशः 32 और 50 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई थी।
प्रशासन और आबकारी विभाग द्वारा इस तरह की सख्त कार्रवाई से प्रदेश में शराब तस्करी और ओवर रेटिंग पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – ईडी की पूछताछ के बाद हरक सिंह रावत के तेवर हुए और कड़े, बोले- “मुंह खुलवाया तो देश की राजनीति में आ जाएगा भूचाल