टाटा समूह की ओर से उत्तराखंड की महिलाओं को रोजगार का बड़ा मौका मिलने जा रहा है। राज्य के नियोजन विभाग को टाटा समूह की ओर से प्राप्त एक पत्र में बताया गया है कि टाटा समूह की कंपनी, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, कर्नाटक के कालोर और तमिलनाडु के होसुर स्थित अपने प्लांट्स में उत्तराखंड की 4000 महिलाओं को नौकरी प्रदान करेगी।
यह नियुक्तियां एमपीएस (मल्टी-पर्पस स्कीम) और एनएटीएस (नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम) कार्यक्रमों के तहत की जाएंगी।टाटा समूह के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर रंजन बंदोपाध्याय ने इस संबंध में राज्य के नियोजन विभाग के स्टेट पीपीपी एक्सपर्ट और नोडल फॉर ईएपी सुमंता शर्मा को पत्र भेजकर नियुक्तियों की जानकारी दी है।
इस पत्र के अनुसार, नियुक्त होने वाली महिलाओं को वेतन के साथ-साथ रहने, खाने और आने-जाने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार की ओर से युवाओं को सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर दिलाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के युवाओं को देश और विदेश में भी रोजगार के अवसर मिलें। इस दिशा में टाटा समूह के इस कदम को एक महत्वपूर्ण प्रयास के रूप में देखा जा रहा है, जो राज्य के रोजगार के लक्ष्यों को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगा।