सरकार की अमृत योजना के तहत बिछाई गई लाइनों के कनेक्शनों से पानी लीक होने की समस्या काफी समय से बनी हुई है।
अधिकारियों को ध्यान इस ओर नहीं है। अमृत योजना के तहत शहरभर में पाइप लाइन बिछा कर घर-घर में कनेक्शन दिए गए हैं। इसमें कुछ लोगों ने कनेक्शन लिए हैं। वहीं कई लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कनेक्शन नहीं लिए। जिन्होंने ने कनेक्शन नहीं लिए उनके घरों के बाहर पाइप का सिरा छोड़ा गया है, जिन पर कैप लगाई गई है। लेकिन कई जगहों पर यह कैप ढीली हो गई है। इस वजह से इनसे पानी हो रही है लीक ।
यह भी पढ़ें:– कांवड़ यात्रा: होटल-ढाबों में मांस और शराब पर प्रतिबंध, श्यामपुर पुलिस ने होटल और ढाबा कारोबारियों को दिए सख्त निर्देश
सुबह और शाम दो घंटे इन लाइनों पर पानी छोड़ा जाता है और दो घंटे के लिए यह पानी ऐसे ही बहता रहता है। अधिकारियों ने कहा है कि वह इन्हें जल्द ही ठीक करा लेंगे।