नाबालिक युवती के साथ दुराचार कर उसे गर्भवती करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक 28 जून 24 को बसंत विहार क्षेत्र निवासी महिला द्वारा थाना बसंत विहार पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसकी नाबालिक पुत्री उम्र 14 वर्ष के साथ एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा शास्त्रीनगर खाले के जंगल में ले जाकर दुराचार किया गया तथा किसी को न बताने की धमकी दी गई, 01 दिन पूर्व उनकी पुत्री की तबियत खराब होने पर जब उसे डॉक्टर के पास ले गए तो उसके द्वारा बताया गया कि वह 6 माह की गर्भवती है, जिस पर तत्काल नाबालिक के साथ हुई घटना के संबंध में थाना बसंत विहार पर तत्काल अंतर्गत धारा 376/ 506 आईपीसी व 5j(||)/6 पोक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा नाबालिक के साथ दुराचार करने वाले अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष बसंत विहार को आवश्यक निर्देश दिए गए, जिस पर तत्काल थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया।घटना के संबंध में नाबालिक युवती से जानकारी करने पर उसके द्वारा अभियुक्त के संबंध में कोई भी जानकारी ना होने के संबंध में अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा नाबालिक युवती के बतायेनुसार घटनास्थल का निरीक्षण कर मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया साथ ही एसओजी देहरादून से टेक्निकल सहायता लेते हुए घटना के दिन घटनास्थल के आसपास प्रयोग किये गए नंबरो की जानकारी कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की मदद से अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित की गयी तथा नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त सोनल पाल उर्फ सोनू को दिनाँक 28 जून 2024 को शास्त्रीनगर खाला निकट परी महल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
नाम पता अभियुक्त
सोनल पाल उर्फ सोनू पुत्र रामपाल निवासी शास्त्री नगर खाला निकट परी महल, थाना वसंत विहार मूल पता ग्राम संडास, थाना निगोही, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 28 वर्ष
पुलिस टीम
1- उ०नि० पंकज महिपाल, चौकी प्रभारी इंदिरा नगर
2- म०उ०नि० शशि पुरोहित
3- का० अनुज
4- का० शार्दुल विक्रम
5- Hc किरण (SOG देहरादून)