चंपावत चौकी निवासी 19 वर्षीय युवक और मुड़ियानी निवासी किशोरी के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था। शनिवार को जब दोनों मिले, तो प्रेमिका को अपने प्रेमी पर किसी दूसरी लड़की के साथ अफेयर का शक हुआ। इस शक ने एक तीखी बहस का रूप ले लिया।विवाद बढ़ने पर उठाया खतरनाक कदमबहस के दौरान मामला इतना बढ़ गया कि प्रेमिका ने तैश में आकर अपने हाथ पर ब्लेड चला दी। यह देखकर प्रेमी ने भी अपने हाथ पर ब्लेड चला दी। दोनों के हाथ से खून बहने लगा और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।पुलिस को बुलाना पड़ाघटना के बाद प्रेमी ने 112 डायल नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को कोतवाली ले आई। इसके बाद उनके स्वजन को भी कोतवाली बुलाया गया। कोतवाली में काउंसलिंग के दौरान प्रेमी युवक ने प्रेमिका के स्वजन से गाली-गलौज शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने उसका शांतिभंग में चालान कर दिया।पुलिस का बयानकोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय के अनुसार, प्रेमी युगल ने आपसी विवाद के बाद अपने हाथों की नस काटने का प्रयास किया। हालांकि, स्थिति इतनी गंभीर नहीं थी कि उन्हें अस्पताल ले जाना पड़े। दोनों के स्वजन को बुलाकर काउंसलिंग की गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।स्वजन की काउंसलिंगप्रेमी जोड़े के बीच विवाद के बाद पुलिस ने उनके स्वजन को बुलाकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया। काउंसलिंग के दौरान उन्हें समझाया गया कि आपसी विश्वास और बातचीत से ही समस्याओं का समाधान हो सकता है।इस घटना से यह स्पष्ट है कि अफेयर का शक और आपसी अविश्वास कैसे गंभीर विवादों का कारण बन सकता है। पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों के स्वजन को बुलाकर सही मार्गदर्शन देने का प्रयास किया।
यह भी पढें- उत्तराखंड के प्रसिद्ध मंदिर में महिला ने बनाया अश्लील गाने पर रील, विवाद के बाद देवी के समक्ष मांगी माफी”