ऋषिकेश से पिता-पुत्री के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। एक कलयुगी पिता की अपनी ही नाबालिग बेटी पर नियत बिगड़ गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मामले को लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चौधरी ने बताया कि क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है। तहरीर में महिला ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया है।
महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी पिछले कुछ दिनों से नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर रहा है। महिला ने आरोप लगाया कि नाबालिग ने पिता की हरकत अपने मां को भी बताई लेकिन उसकी मां ने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद नाबालिग ने पड़ोस में रहने वाली महिला को इसकी शिकायत की।
यह भी पढ़े: मसूरी में हुआ दर्दनाक हादसा, 500 मीटर खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत
शिकायतकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जितेंद्र चौधरी ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर दबिश दी जा रही है। जल्द हिबूसे गिरफ्तार किया जाएगा।