Demo

Indian Forest Service (IFS): बुधवार को देश को भारतीय वन सेवा (आइएफएस) के 99 अधिकारी मिलेंगे। ये अधिकारी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (आइजीएनएफए) में दो वर्ष का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पास करके अपने-अपने कैडर राज्यों में सेवा देंगे।उत्तराखंड के हिस्से में तीन आइएफएस अधिकारीअकादमी के वर्ष 2022-24 के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के दीक्षा समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। वह दीक्षा प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु IFS अधिकारियों को प्रमाण पत्र के साथ विभिन्न अवार्ड भी प्रदान करेंगी।अकादमी से पासआउट होने के बाद अधिकारी अपने-अपने कैडर के प्रदेश में सेवा देंगे।

साल 2022-24 बैच से उत्तराखंड के हिस्से में 3 IFS अधिकारी आए हैं।भूटान से भी दो प्रशिक्षु अधिकारीआइजीएनएफए के इस पाठ्यक्रम के माध्यम से भारतीय वन सेवा के 99 IFS प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ ही साथ दो प्रशिक्षु अधिकारी मित्र देश भूटान के भी पासआउट होंगे।

यह भी पढ़े – देहरादून के बोर्डिंग स्कूल के प्रबंध निदेशक पर बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार का आरोप, नग्न कर कमरे में किया बंद

वर्तमान बैच में सर्वाधिक 15 अधिकारी मध्य प्रदेश राज्य को भी प्राप्त होंगे।साल 1926 से संचालित की जा रही इस अकादमी के नाम पहले इंडियन फारेस्ट कालेज ( IFC ) था। स्वतंत्र भारत के सभी भारतीय वन सेवा अधिकारियों के साथ ही 14 मित्र राष्ट्रों के 365 वन अधिकारी यहां से अब तक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले अधिकारियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। इस बार का दीक्षा समारोह इसी लिए भी खास हैं क्योंकि प्रशिक्षु अधिकारियों को राष्ट्रपति संबोधित करेंगी। देश की सेवा से पहले उन्हें प्रथम नागरिक से प्रेरणा प्राप्त हो सकेगी। समारोह को लेकर अकादमी प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्था पूरी की जा चुकी हैं

Share.
Leave A Reply