Doon Prime News
Uncategorized dehradun uttarakhand

चुनाव आचार संहिता के बीच उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में शराब तस्करी का मामला सामने आया|

जब मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता को बस में शराब तस्करी की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत अपने कार्यालय से यातायात निरीक्षक सोरन सिंह के निर्देशन में एक प्रवर्तन दल भेजा.जब बस मुजफ्फरनगर पहुंची तो प्रवर्तन दल बस में चढ़ गया और टिकट चेक करने लगा। इसी बीच उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड सीमा पर रूड़की से पहले मंगलौर में एक्साइज चेक पोस्ट पर प्रवर्तन दल ने बस को रोक लिया. चुनाव आचार संहिता के बीच उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में शराब तस्करी का मामला सामने आया है।परिवहन निगम की प्रवर्तन टीम ने गुरुग्राम (हरियाणा) से देहरादून आ रही ग्रामीण डिपो की बस से एक पेटी शराब बरामद की। इनमें से नौ बोतलें ड्राइवर ने अपनी सीट के नीचे छिपा रखी थीं, जबकि तीन बोतलें कंडक्टर के बैग में थीं। टीम ने बस को एक्साइज चेकपोस्ट मंगलौर (रुड़की) पर रोक लिया और ड्राइवर और कंडक्टर को एक्साइज टीम के हवाले कर दिया। आबकारी विभाग ने ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया, लेकिन यात्रियों को देखने के बाद उन्हें जमानत देकर बस भेज दी गई. इधर, परिवहन निगम ने ड्राइवर-कंडक्टर को बर्खास्त कर दिया है. दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. यह पहला मामला नहीं है जब परिवहन निगम की बस में शराब तस्करी पकड़ी गई हो. इससे पहले भी कई बार बसों में शराब पकड़ी जा चुकी है, लेकिन संसदीय चुनाव की आचार संहिता के दौरान शराब पकड़े जाने का यह पहला मामला है. परिवहन निगम के ग्रामीण डिपो की साधारण बस (यूके07-पीए-3061)शुक्रवार रात गुरुग्राम से देहरादून के लिए रवाना हुई। शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि बस जब मुजफ्फरनगर पहुंची तो प्रवर्तन दल बस में चढ़ गया और टिकट चेक करने लगा। उत्पाद विभाग की टीम को बस में शराब होने की सूचना मिली थी. जिस पर आबकारी और परिवहन निगम की प्रवर्तन टीम ने बस की संयुक्त चेकिंग की। इस दौरान ड्राइवर की सीट के नीचे छिपाकर रखी गई नौ बोतलें गुरुग्राम से लाई गई अंग्रेजी शराब मिली, जबकि कंडक्टर के बैग से तीन बोतलें बरामद हुईं।

यह भी पढें- Baba Tarsem Singh Murder: इनामी शूटर की तलाश में चार राज्यों में उत्तराखंड पुलिस ने डाला डेरा, एक एनकाउंटर में ढेर

टीम ने तुरंत ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया और बरामद शराब को जब्त कर लिया. उधर, देरी होने पर यात्री हंगामा करने लगे और बस छोड़ने की मांग करने लगे। जिस पर आबकारी टीम ने चालक और परिचालक को निजी मुचलके पर जमानत दे दी और बस को देहरादून भेज दिया।इसकी रिपोर्ट प्रवर्तन दल द्वारा मंडल प्रबंधक को भेजी जा रही है। मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर ग्रामीण डिपो के सहायक महाप्रबंधक केपी सिंह ने आरोपी चालक सुनील कुमार और परिचालक अरविंद कटारिया को कार्यमुक्त कर दिया है। दोनों विशेष श्रेणी के हैं. विस्तृत रिपोर्ट मिलने के बाद दोनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

बड़ी खबर:  यहां कांवड़िये की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, जानिए कहां कि है यह खबर।

doonprimenews

उत्‍तराखंड में बार्डर सील, पैरामिलिट्री फोर्स ने संभाली कमान; ड्रोन से की जा रही निगरानी

doonprimenews

Haridwar: प्रेम में अड़चन बन रही थी दादी तो पोती ने करवा दी हत्या, बॉयफ्रेंड के दोस्त को ब्लैकमेल कर रचा सारा प्रपंच, दोनों गिरफ्तार

doonprimenews

Leave a Comment