बहादुरगढ़ में सातवीं मंजिल के फ्लैट की बालकनी से अपनी लिव-इन पार्टनर नंदिनी को धक्का देने के बाद कूदकर आत्महत्या करने वाले यूट्यूबर गर्वित के पिता सूबेदार सिंह उत्तराखंड पुलिस में एएसआई हैं और वर्तमान में देहरादून में सीओ सिटी के ड्राइवर हैं। शनिवार सुबह परिवार को फोन आया कि गर्वित ने नंदिनी के साथ बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली है। शनिवार सुबह करीब पांच बजे जब वह बहादुरगढ़ पहुंचा तो उसने अपने पिता को भी फोन पर अपने आने की सूचना दी। इसके कुछ देर बाद ही उनकी मौत की खबर आ गई. इसके बाद गर्वित और नंदिनी के परिवार एक साथ बहादुरगढ़ के लिए रवाना हुए।सूबेदार सिंह शिमला बाईपास रोड स्थित दून एन्क्लेव में रहते हैं। उनका बड़ा बेटा भी पुलिस में है और प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में तैनात है। गर्वित छोटा बेटा था. पढ़ाई पूरी करने के बाद वह यूट्यूबर बन गए। काफी समय तक वह तपोवन (रायपुर) क्षेत्र निवासी नंदिनी के साथ देहरादून में रहा। नंदिनी भी उनके साथ काम करती थीं. दोनों के लिव-इन रिलेशनशिप के बारे में परिवार वालों को भी जानकारी थी। रिश्तेदार रात में आईएसबीटी से चले गए।पड़ोसियों ने बताया कि गर्वित तीन दिन पहले ही घर आया था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को गर्वित के मोबाइल पर फोन आया था। फोन सुनने के बाद उसने परिवार वालों से कुछ नहीं कहा और बहादुरगढ़ के लिए निकल गया। परिवार वालों ने ही उसे आइएसबीटी तक छोड़ा था।जानकारी के अनुसार गर्वित सुबह करीब पांच बजे बहादुरगढ़ पहुंचा और अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। शनिवार सुबह करीब 8 बजे परिवार को फोन आया कि गर्वित ने बहादुरगढ़ में नंदिनी के साथ बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली है। नंदिनी ने वेब सीरीज और थिएटर में काम किया है।नंदिनी कश्यप का घर रायपुर रोड स्थित शांति विहार, विकास पुरम में है। उनके पिता एक प्रॉपर्टी डीलर हैं, जबकि उनकी एक छोटी बहन और एक भाई है।
सूचना के बाद नंदिनी के पिता और अन्य परिजन भी गर्वित के घर पहुंच गए। दोनों परिवारों के लोग एक साथ बहादुरगढ़ के लिए रवाना हुए।बताया जा रहा है कि नंदिनी और गर्वित के रिश्ते से दोनों परिवार नाराज नहीं थे, फिर भी उन्होंने आत्महत्या क्यों की, इसकी वजह कोई नहीं जानता। बताया जा रहा है कि नंदिनी को फिल्म इंडस्ट्रीज का शौक था। उन्होंने कम उम्र में ही वेबसीरीज और थिएटर में काम करना शुरू कर दिया था। वह एक वेब सीरीज में काम करने के लिए मुंबई भी गई थीं.