Doon Prime News
National

लोकसभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलान 7 चरेनो मैं होगा चुनाव,जानिए उत्तराखण्ड मे किस तारीख होगा चुनाव।

चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश में 7 चरणों में वोटिंग होगी, पहली वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, जबकि वोटों की गिनती 4 जून को होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हमारे पास 1.82 करोड़ युवा मतदाता हैं जो इस बार मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि 18 से 29 साल के बीच के 21.5 लाख मतदाता हैं. साथ ही कहा कि मतदाता सूची बनाने और उसमें सुधार की प्रक्रिया में हम राजनीतिक दलों का भी सहयोग लेते हैं. ड्राफ्ट रोल पर राय दिखाने के बाद हमने सबसे ठोस मतदाता सूची तैयार की है।

इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे. जबकि मतगणना 4 जून को होगी. पहला चरण 19 अप्रैल को, दूसरा 26 अप्रैल को, तीसरा 7 मई को, चौथा 13 मई को, पांचवां 20 मई को, छठा 25 मई को और . सातवां चरण 1 जून को. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारी टीम चुनाव के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे. 10.5 लाख मतदान केंद्र होंगे, जबकि 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हिमालय से लेकर समुद्र तक और रेगिस्तान से लेकर बरसाती उत्तर-पूर्व तक बूथों पर समान सुविधाएं होंगी. 85 वर्ष से अधिक उम्र के सभी मतदाताओं या दिव्यांग मतदाताओं के घर फॉर्म भेजे जाएंगे, ताकि वे घर बैठे वोट डाल सकें। जब वे बूथ पर आएंगे तो आयोग के स्वयंसेवक उनकी सहायता करेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीईसी ने कहा कि चुनाव के बाद मतदान केंद्र पर कूड़ा नहीं रहेगा. कार्बन फुट प्रिंट सबसे कम होगा. केवाईसी, वोटर हेल्प लाइन और सी विजिल ऐप सब-वोटर कार्ड के जरिए बूथ और उम्मीदवारों की जानकारी मिलेगी। संविदा कर्मचारी या स्वयंसेवकों को चुनाव ड्यूटी में तैनात नहीं किया जाएगा।

यह भी पढें- Roorkee: रास्ते को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद ,जमकर हुई मारपीट, एक पक्ष ने युवक के मारी गोली , युवक गंभीर रूप से घायल

Related posts

हजारों छात्रों के लिए राहत की खबर, पहली बार कुवैत और दुबई में होंगे नीट के परीक्षा केंद्र, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

doonprimenews

अमेरिका की जेल में बंद बनमीत, ड्रग्स सौदागर के घर से 24 घंटे बाद लौटी ईडी, एक को किया गिरफ्तार

doonprimenews

सीएम धामी ने लता मंगेशकर और भगत सिंह की जयंती पर किया नमन, अनंत चतुर्दशी की दी शुभकामनाएं

doonprimenews

Leave a Comment