Doon Prime News
uttarakhand tihri

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024: टिहरी संसदीय सीट पर कांग्रेस को बड़ा झटका, दो पूर्व विधायक छोटी पार्टी में शामिल

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव के मौके पर उत्तराखंड में कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। राज्य में कांग्रेस के लिए अपने नेताओं को बचाए रखना मुश्किल हो रहा है. दो पूर्व विधायकों विजयपाल सिंह सजवाण और मालचंद ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. दोनों पूर्व विधायक शनिवार को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024:लोकसभा चुनाव के मौके पर उत्तराखंड में कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उत्तरकाशी जिले के दो पूर्व विधायकों विजयपाल सिंह सजवाण और मालचंद ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसे टिहरी संसदीय क्षेत्र में पार्टी के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि दोनों पूर्व विधायक शनिवार को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.इस पर रोक लगाना भारी पड़ रहा है. लगातार दो लोकसभा चुनाव और दो विधानसभा चुनाव में हार से उपजी हताशा का असर अगले लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले कम होने के बजाय बढ़ता दिख रहा है. गढ़वाल संसदीय सीट से टिकट के प्रबल दावेदार मनीष खंडूड़ी टिकट की घोषणा से पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये। पार्टी ने तीन दिन पहले ही टिहरी, गढ़वाल और अल्मोडा संसदीय सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। अब टिहरी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत उत्तरकाशी जिले के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की। सजवाण गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। पार्टी में उनकी छवि एक मजबूत नेता की रही है.

यह भी पढें- देहरादून न्यूज़: वर्दी में रील बनवाना पुलिसकर्मियों को पड़ेगा महंगा, आईजी ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी

अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा को भेज दिया है. इसमें निजी कारणों का हवाला देकर इस्तीफा देने की बात कही गई है. बीजेपी में शामिल होने की संभावना उत्तरकाशी जिले के पूर्व विधायक मालचंद ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया है. 2022 के विधानसभा चुनाव में पुरोला विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मिलने पर मालचंद ने बीजेपी छोड़ दी थी. मालचंद पुरोला आरक्षित सीट से विधायक रह चुके हैं. दोनों पूर्व विधायक शनिवार को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

Related posts

अगर आप भी नौकरी की तलाश में है तो यह आपके लिए अच्छी खबर है, इस विभाग में आई है 302 पदों पर भर्तियां।

doonprimenews

Uttarakhand :31 मार्च को उत्तराखंड दौरे पर आएंगे अमित शाह, सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

doonprimenews

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में 63 पद पड़े हैं खाली, 2021-22वार्षिक प्रतिवेदन में बात निकलकर आई सामने

doonprimenews

Leave a Comment