Doon Prime News
uttarakhand dehradun

क्लेमेंट टाऊन थाना मै पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस और ब्दमाशो मै हुई फायरिंग

देहरादून पुलिस ने थाना की चौकी आशारोडी बेररीर पर चेकिंग करते समय पुलिस को देखकर एक हरियाणा गाड़ी नम्बर जंगलो की तरफ मुड गयी। पुलिस ने मौके पर हरियाणा नम्बर की संदिग्ध स्कॉर्पियूओ कार मै सवार 2 ब्दमाशो को मौके मै पकड़ लिया,लेकिन २ और बदमाश मौका देखकर फरार होगये जो पकड़े गये बदमाश थे उनमै से कई अवेध तमंचा, कारतूस और चाकू पुलिस टीम को बरामद हुए है भगहे हुए अन्य वक्तयियो जो जंगलो की तरफ गए थे उनकी तलाशी के दोरान ब्दमाशो ने पुलिस टीम पर फायर किया गया, जिसमें की 1 पुलिस कांस्टेबल के पैर पर गोली लग गयीपुलिस टीम ने करार जवाब देते हुएफायरिंग में एक बदमाश एहसान के एक पैर पर तथा दूसरे बदमाश फैजान उर्फ फिल्टर के दोनो पैरों पर गोली लग गई, जिन्हें पुलिस द्वारा उपचार के लिये नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढे- कृषि एवं उद्यान विभाग की अधिकारियों के साथ गणेश जोशी ने की समीक्षा बैठक

मौके से अभियुक्तों के पास से देसी तंमचा, देसी पिस्टल व जिन्दा कारतूस बरामद हुए, बदमाश फैजान उर्फ फिल्टर पर थाना क्लेमनटाउन पर मु0अ0सं0-54/2012 धारा 3/6 उत्तराखंड गौवंश अधिनियम, 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम व धारा 353 भादवि में मुकदमा पंजीकृत हुआ था, अभियुक्त के द्वारा वर्ष 2013 में मा0 न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया किंतु मा0 न्यायालय द्वारा वर्ष 2013 के पश्चात जारी एनबीडब्लू पर अभियुक्त मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही आया, जिस पर अभियुक्त के विरुद्ध मा0 न्यायालय से स्थाई वारंट जारी किए गए। अभियुक्त फैजान उर्फ फिल्टर उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 5000 रु का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त फैजान उर्फ फिल्टर पर 15 से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज है तथा अभियुक्त पर 2 वर्ष पूर्व में भी सहारनपुर पुलिस पर फायरिंग करने (पुलिस मुठभेड़) का अभियोग दर्ज हैं। गिरफ्तार अन्य अभियुक्त शमीम पर 12 मुकदमे तथा अभियुक्त एहसान पर पूर्व में 04 अभियोग दर्ज हैं, जिनके संबंध के जानकारी की जा रही हैं

Related posts

-मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को फूलदेई के त्योहार की दी हार्दिक बधाई व शुभकामनायें

doonprimenews

Doiwala :हिंदू युवती पर धर्म परिवर्तन पर निकाह करने का डालता था दबाव,सहेली ने ही कराई थी दोनों की दोस्ती, जानें क्या है पूरा मामला

doonprimenews

Uttarakhand :आदेश हुआ जारी, अब सरकारी सेवाओं के बदले वसूले जा रहे यूजर चार्जेस में होगा इजाफा, पढ़ें पूरी खबर

doonprimenews

Leave a Comment