Doon Prime News
haridwar

Roorkee: पेपर मिल फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर बुलाई गई दमकल की नौ गाड़ियां

खबर रुड़की के नारसन क्षेत्र स्थित एक पेपर मिल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। जिससे करीब एक करोड़ का नुकसान बताया जा रहा है। वहीं करीब छह घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। नारसन से झबरेड़ा रोड पर गंगोत्री पेपर मिल है।

बता दें की गोदाम में भीषण आग लगने की सूचना मिलते ही रुड़की से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि काबू पाया नहीं जा सका। इस पर जिले से करीब नौ दमकल की गाड़ियां मौके पर बुलाई गई, जिसके बाद करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

यह भी पढ़ें –*Uttarakhand:इंसान बना हैवान …… कोर्ट ने सुनाई 20 वर्ष के कठोर कारावास समेत ये सजा, किशोरी के साथ किया था दुष्कर्म , हुआ बेटी का जन्म*

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। मंगलौर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related posts

अब आसानी से होंगे माता मनसा देवी के दर्शन,खुला मानस देवी रोपवे

doonprimenews

हरिद्वार देर रात ATM उखाड़ रहा युवक पकड़ा गया, पढ़िए पूरी खबर

doonprimenews

H3N2 Influenza :एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस ने रुड़की में भी दी दस्तक, एक महिला में हुई पुष्टि,उपचार के लिए हायर सेंटर किया गया रेफर

doonprimenews

Leave a Comment