Doon Prime News
nainital

हल्द्वानी में हिंसा के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सपा नेता के भाई को किया गिरफ्तार, कर्फ्यू में दी ढील, नैनीताल -बरेली मार्ग पर आवगमन हुआ शुरू

बड़ी खबर बनभूलपुरा बवाल मामले में कर्फ्यू जारी है। शहर में थोड़ी ढिलाई दे दी है। नैनीताल-बरेली मार्ग पर वाहनों का आवागमन रहेगा। हल्द्वानी से नैनीताल जाने वाले मार्ग के बाईं तरफ की दुकानें भी खुल जाएंगी। फिलहाल दाहिनी तरफ की दुकानें भी बंद रहेंगी। वहीं बनभूलपुरा का 10 किलोमीटर दायरे को छावनी बना दिया गया है। डीएम वंदना के अनुसार आर्मी कैंट गेट से बनभूलपुरा का संपूर्ण क्षेत्र बंद रहेगा।

बता दें की बवाल के बाद कई उपद्रवी अंडरग्राउंड हैं। पुलिस उपद्रवियों का चिन्हीकरण कर रही है। शुक्रवार देर रात सपा नेता मतीन सिद्दीकी के भाई समेत जावेद सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। घटना में पुलिस ने 19 नामजद समेत पांच हजार अज्ञात पर तीन अलग-अलग प्राथमिकी की है। अब तक कई उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें –*Uttarakhand Haldwani Violence News- हलद्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुए बवाल के बाद सुरक्षा के दृष्टिगत शहर में बंद कर दी इंटरनेट सेवा, अभी भी कर्फ्यू जारी*

वहीं बनभूलपुरा के उपद्रवियों को चिन्हित कर उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई होनी है। गुरुवार शाम सरकारी भूमि (नजूल) पर बना अवैध मदरसा व नमाज स्थल ध्वस्त करने गई पुलिस, प्रशासन व नगर निगम की टीम पर मुस्लिम समुदाय के लोगों हमला किया और थाने पर आगजनी की। इस उपद्रव में पांच की मृत्यु हो गई, जबकि 250 से अधिक घायल हुए हैं। शनिवार को हल्द्वानी इंटरनेट सेवा, नगर के सभी स्कूल, बाजार, सरकारी व निजी संस्थान बंद हैं।

Related posts

Bear Attack :घास लेने जंगल में गई महिला पर भालू ने किया हमला,चेहरे का किया बुरा हाल, साथी महिलाओं ने हो -हल्ला कर भालूओं को भगाया

doonprimenews

हल्द्वानी में सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

doonprimenews

Haldwani:सिर से उठा मां का साया, तो प्रकृति की गोद में मां का आंचल पाया……चंदन नयाल की मेहनत से महक रहा नाई गांव,पहले पागल कहने वाले आज करते हैं सराहना

doonprimenews

Leave a Comment