Uttarakhand News- आज की यह खबर उत्तराखंड (Uttarakhand) से सामने आ रही है. जहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि गाजियाबाद (Ghaziabad) के मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र (Madhuban Bapudham Police Station Area) में एक दंपती के गोली लगे शव मिले हैं। बता दे की लेकिन दोनों को गोली कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। वही जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि विनोद 38) निवासी लिब्बरहेडी (Libberheady) और उसकी पत्नी दीपक(35) गाजियाबाद (Ghaziabad) में करीब 18 से 20 साल से रहते थे। वह प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer) थे और फ्लैट बनाकर बेचते थे। उनके 2 बच्चे हैं।
साथ ही वहीं दूसरी तरफ परिजनों ने बताया कि CCTV में देखा गया है कि बीटी रात करीब 10:30 बजे वह दोनों अपने गाजियाबाद (Ghaziabad) के मकान से कार से निकले थे। इसके बाद पत्नी दीपक का शव गाड़ी के अंदर मिला, जबकि, विनोद (Vinod) का शव गाड़ी से लगभग 50 मीटर दूर पड़ा मिला। वहीं, सूत्रों के अनुसार पति पत्नी में कुछ मनमुटाव चल रहा था। वहीं जब दोनों की मौत की खबर परिवार को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया।