Doon Prime News
nainital

Bear Attack :घास लेने जंगल में गई महिला पर भालू ने किया हमला,चेहरे का किया बुरा हाल, साथी महिलाओं ने हो -हल्ला कर भालूओं को भगाया

बड़ी खबर शहर के समीपवर्ती सौड़ क्षेत्र में घास लाने के लिए जंगल गई महिला पर भालू ने हमला कर दिया। साथी महिलाओं ने हो-हल्ला कर किसी तरह भालुओं को भगाया। महिला को गंभीर हालत में बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार,सौड़ गांव निवासी 37 वर्षीय खष्टी देवी गांव की ही पांच महिलाओं के साथ रविवार सुबह घास लेने के लिए घर से कुछ ही दूर जंगल गई थीं। घास काटने के दौरान अचानक तीन भालू सामने आ गए। जिसमें से एक ने खष्टी पर हमला कर दिया।


बता दें की एक साथ तीन भालुओं से घिरने पर साथी महिलाओं में भी चीख-पुकार मच गई। महिलाओं ने हो-हल्ला कर किसी तरह खष्टी की जान बचाई। स्वजन और ग्रामीण तत्काल खष्टी को बीडी पांडे अस्पताल ले गए। डा. नेहल ने बताया कि महिला के चेहरे और गर्दन में गहरे जख्म हैं।

यह भी पढ़े –*स्ट्रीट क्राइम पर एसएसपी देहरादून की सख्त रवैये का असर, लूट की घटना का 24 घंटे के अन्दर दून पुलिस ने किया खुलासा।*


वहीं 16 टांके लगाए गए हैं। फिलहाल महिला को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। इधर, सूचना के बाद रेंजर प्रमोद तिवारी वन विभाग की टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बताया कि फिलहाल पीड़ित महिला के परिवार को दस हजार की त्वरित सहायता दी गई है। क्षेत्र में वनकर्मियों गश्त पर लगे हैं। ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है।

Related posts

Haldwani violence: बनभूलपुरा में हुई बवाल के बाद पत्थरबाजों की तलाश में जुटी पुलिस, जंगल में न छुपे हों पत्थरबाज इसके लिए वन विभाग ने लिया ये एक्शन

doonprimenews

International Tiger Day पर कॉर्बेट पार्क के ढेला रेंज में सावल्दे नदी के पुल के नीचे मिला बाघिन का शव, मचा हड़कंप

doonprimenews

उत्तराखंड में बारिश ने मचायी तबाही: टिहरी में मलबे की चपेट में आने से बुजुर्ग घायल, कुमाऊं में कई मार्ग बाधित

doonprimenews

Leave a Comment